मनोरंजन

Mallika Sherawat: Bigg Boss 19 में हिस्सा लेंगी Mallika Sherawat! एक्ट्रेस ने पोस्ट कर फैंस को चौंकाया..

Mallika Sherawat एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो के लिए मेकर्स लगातार कई सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो भी बिग बॉस 19 में नजर आएंगी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी है

 

शो का हिस्सा बनने पर मल्लिका शेरावत ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का हिस्सा बनने पर मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपना चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दिया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- “सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और कभी नहीं करूंगी. धन्यवाद.” हालांकि इससे पहले वो बिग बॉस 18 में अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) के प्रमोशन के लिए एक गेस्ट के तौर पर शो में आई थीं.

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss19) शो के लिए मेकर्स लगातार कई सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. वहीं, कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस शो में यूएई की एआई डॉल हबूबू (AI Doll Habubu) पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं. ये AI रोबोट शो में आने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.

 

Read More – India Pakistan Ceasefire: PM मोदी ने ट्रंप के Ceasefire दावों को नकारा, बोले- दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा”

शो में ये चेहरे भी आ सकते हैं नजर

Mallika Sherawatबिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लिए टीवी के कई बड़े कलाकारों को अप्रोच किया जा रहा है. धीरे-धीरे शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आते जा रहे हैं. मेकर्स ने अब तक अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija), धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma), मिस्टर फैजू (Mr Faizu), श्रीराम चंद्र (Sreeram Chandra), भाविका शर्मा (Bhavika Sharma), प्रिया रेड्डी (Priya Reddy), श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और हुनर हाली (Hunar Hali) को अप्रोच किया गया है.

Related Articles

Back to top button