खाना खजाना

मार्केट जैसे भरवा करेले बनाये बिल्कुल घर पर ही कभी नहीं आयेंगा कड़वापन,जाने आसान विधि

मार्केट जैसे भरवा करेले बनाये बिल्कुल घर पर ही कभी नहीं आयेंगा कड़वापन

मार्केट जैसे भरवा करेले बनाये बिल्कुल घर पर ही कभी नहीं आयेंगा कड़वापन,जाने आसान विधि आगे जानने के लिए अंत तक बन रहे

मार्केट जैसे भरवा करेले बनाये बिल्कुल घर पर ही कभी नहीं आयेंगा कड़वापन,जाने आसान विधि

Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स

आवश्यक सामग्री(Required Materials)

करेले -10 छोटे छोटे
तेल- आवश्यकता अनुसार
हींग -1 पिन्च
जीरा- आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर-आधा छोटी चम्मच
धनियाँ पाउडर -2 छोटी चम्मच
सोंफ पाउडर – 2 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
गर्म मसाला – 1 छोटी चम्मच
प्याज – बारीक़ कटा हुआ

भरवां करेले बनाने की आसान विधि(Easy recipe for making stuffed bitter gourd)

इसे बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 12 करेले लेकर उसे अच्छी तरह से धो लीजिये।फिर करेले को चाकू की मदद से करेले का ऊपरी भाग को खुरच कर छील ले।और एक कटोरे में सारा खुरचे हुआ करेले को एक बर्तन में रखा ले और उसमे 1-2 चम्मच नमक डाल कर रखा दे।आप इसे धुप में भी रख सकते है। लगभग 15 से 20 मिनट तक।अब करेले के को ले और उसे बीच में से काट ले ।जिससे की पेस्ट को उसमे डाल सके।चाकू की मदद से करेले के अन्दर के बीज और सारा गूदा को निकले ले।और करेले को दोबार से धो ले।आप आप को करेल की कड़वाहट बिलकुल भी पसंद नहीं है तो कटे हुए करेले को भी नमक लगाकर कुछ देर के लिए रख सकते है।फिर दोनों कटे हुए और खुरचा हुआ पेस्ट को पानी से3 से 5 बार धो ले ताकि अतिरिक्त नमक निकल जाए।अब एक कढ़ाई ले और उसमें आप थोड़ा ज्यादा सा तेल डाले और उसे माध्यम आंच पर गर्म कर ले।तेल थोड़ा ज्यादा इसलिए क्योकी इससे टेस्टी बनते है।

मार्केट जैसे भरवा करेले बनाये बिल्कुल घर पर ही कभी नहीं आयेंगा कड़वापन,जाने आसान विधि

आप तेल की मात्रा को काम या ज्यादा कर सकते है।फिर गर्म होते ही उसमे जीरा डाले और भुने उसके बाद हींग,बारीक़ कटा हुआ प्याज और बाकि मसाले धनियाँ पाउडर,गर्म मसाला, सोंफ पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर और नमक डाले।अमचूर पाउडर को अंत में डाले।जब सारे मसाले अच्छे से भून जाये तब खुरचा हुआ करेल का पेस्ट डाले और चमचे से अच्छे से मिला ले। अब गैस को बंद कर दे। इस तरह भरवा करेले का पेस्ट तैयार है।अब काटे हुऐ करेले को लीजिये और उनमे पेस्ट को फील कर दे।पेस्ट करेले से बहार न निकले इसके लिए उसमे धागा बंद दे। कढ़ाई में तेल डाले और उसे माध्यम आंच पर गर्म कर ले और एक एक करके सारे करेले को डाल दे ,भून ले।और उन्हें हल्का ब्राउन होने तक भुने। करछी से उन्हें पलट ते रहे ताकि जल न जाये।बीच बीच में करछी से दबाएं जिसेस करेल बिलकुल भी कच्च नहीं रहेगा।फिर तैयार करेले को प्लेट में कर ले और हल्का ठण्ड होने पर उसमे बन्दे हुए धागे को निकला ले और गर्म रोटी के साथ सेव करे।

Related Articles

Back to top button