Make Rent Agreement Online: अब घर बैठे बनवाएं रेंट एग्रीमेंट और एफिडेविट, एक क्लिक में जानें मोबाइल से कैसे मिलेगा E-Stamp Paper, जानें पूरा तरीका…

Make Rent Agreement Online अब कोर्ट-कचहरी या नोटरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. डिजिटल इंडिया में अब एफिडेविट, रेंट एग्रीमेंट और सेल्फ डिक्लेरेशन जैसे डॉक्युमेंट घर बैठे बनाना संभव हो गया है. आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं और सरकारी मान्यता प्राप्त ई-स्टांप पेपर मिल जाएगा. इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि डॉक्युमेंट पूरी तरह वैध और सुरक्षित भी रहेंगे. आइए जानते हैं पूरा तरीका.
क्या होता है ई-स्टांप पेपर?
ई-स्टांप पेपर एक डिजिटल डॉक्युमेंट होता है जो किसी भी कानूनी या वित्तीय कार्य में स्टांप ड्यूटी भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे पारंपरिक स्टांप पेपर की तरह ही माना जाता है. यह पेपर सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट जैसे shcilestamp.com से खरीदा जा सकता है
ई-स्टांप पेपर कहां-कहां काम आता है?
एफिडेविट
रेंट एग्रीमेंट
पावर ऑफ अटॉर्नी
सेल डीड
कोर्ट या बैंक से जुड़े डॉक्युमेंट
इससे नकली स्टांप पेपर की दिक्कत नहीं होती और कानूनी मान्यता भी मिलती है.
Also Read This:Health Tips: खजूर खाने से शरीर को मिलेंगे ये 3 फायदे, खासकर हड्डियों, पाचन तंत्र, हृदय, और मस्तिष्क के लिए होती है लाभकारी…
ऐसे बनाएं ई-स्टांप पेपर और एफिडेविट (Make Rent Agreement Online)
सबसे पहले shcilestamp.com या अपने राज्य की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट में अपने राज्य को चुनें क्योंकि हर राज्य की स्टांप ड्यूटी अलग होती है.
फिर भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) सिलेक्ट करें.
अब “e-Stamping Services” या “Generate e-Stamp Certificate” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
अब फॉर्म में अपनी जानकारी भरें जैसे नाम, पता, डॉक्युमेंट का प्रकार (जैसे एफिडेविट, एग्रीमेंट), पिन कोड आदि.
डॉक्युमेंट के हिसाब से स्टांप पेपर की वैल्यू चुनें (जैसे 10, 50 या 100 रुपये).
पेमेंट करें नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से.
भुगतान के बाद आपको स्टांप पेपर का PDF मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या मेल पर मंगवा सकते हैं.
इसके बाद आप Word या PDF में अपना एफिडेविट या एग्रीमेंट तैयार करें और उसे प्रिंट कर ई-स्टांप पेपर के साथ लगाएं.
अगर जरूरत हो तो उसे किसी नोटरी से सर्टिफाई भी करवा सकते हैं.
Also Read This: Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में आज चक्काजाम; ED के विरोध में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, 12 से 2 बजे तक रहेगा प्रदर्शन…
इन बातों का रखें ध्यान (Make Rent Agreement Online)
- हमेशा सिर्फ अधिकृत वेबसाइट का ही उपयोग करें.
- राज्य के अनुसार स्टांप ड्यूटी जरूर चेक करें.
- फॉर्म भरते वक्त सही जानकारी दें.
- पेमेंट सुरक्षित माध्यम से करें.
- डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
- अगर डॉक्युमेंट में नोटरी जरूरी है, तो उसे प्रमाणित जरूर करवाएं.
Make Rent Agreement Onlineअब एग्रीमेंट या एफिडेविट बनवाना पहले से कहीं आसान हो गया है. बस कुछ स्टेप्स में आप घर बैठे कानूनी मान्य डॉक्युमेंट तैयार कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि आप किसी भी तरह की जालसाजी से भी बच सकेंगे.