रोचक तथ्य

घर पर बनाये आसान तरीके से मार्केट वाली रोली,जाने बनाने का आसान तरीका

घर पर बनाये आसान तरीके से मार्केट वाली रोली

घर पर बनाये आसान तरीके से मार्केट वाली रोली,जाने बनाने का आसान तरीका आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

घर पर बनाये आसान तरीके से मार्केट वाली रोली,जाने बनाने का आसान तरीका

Read Also: ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत में ही शरीर में दिखने वाले लक्षण,जाने पूरी जानकारी

होममेड नेचुरल रोली बनाने के तरीका(How to make Homemade Natural Roli)

होममेड रोली बनाने के लिए ढेर सारी सामग्री की नहीं बल्कि केवल चार इंग्रीडिएंट्स की जरूरत आपको होगी. रोली बनाने के लिए एक कप हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू का रस और आधा चम्मच घी ले लें.

होममेड नेचुरल रोली बनाने की विधि(Recipe for making Homemade Natural Roli)

होममेड रोली बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में हल्दी लेकर इसमें बेकिंग सोडा डालें. फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिक्सचर में नींबू का रस मिलाएं और इसको भी इसमें अच्छे से आपस में मिला लें. अब गैस पर पैन रख कर इसको हल्का सा गर्म होने दें. फिर इस मिक्सचर को पैन में डालकर धीमी आंच पर तीन-चार मिनट के लिए चलाते रहें.

घर पर बनाये आसान तरीके से मार्केट वाली रोली,जाने बनाने का आसान तरीका

जैसे ही इसका रंग लाल होने लगे गैस को बंद करके इस मिक्सचर को किसी बाउल में निकाल लें. (अगर आप गैस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इस मिक्सचर को तीन-चार दिन के लिए धूप में भी रख सकते हैं). फिर इस मिक्सचर में आधा चम्मच देसी घी भी मिला दें. आपकी होममेड नेचुरल रोली बनकर तैयार है. आप इस रोली को किसी डब्बे में भरकर रखें. जरूरत पर भगवान को अर्पित करें और खुद भी इस्तेमाल करें

Related Articles

Back to top button