Business

इस ट्रिक से गंदे, काले, जले हुए बर्तन को चमकाये नए जैसे, झट से गायब हो जाएगा दाग

इस ट्रिक से गंदे, काले, जले हुए बर्तन को चमकाये नए जैसे, झट से गायब हो जाएगा दाग

इस ट्रिक से गंदे, काले, जले हुए बर्तन को चमकाये नए जैसे, झट से गायब हो जाएगा दाग। किचन के बर्तन धोने में महिलाओं को सबसे ज्यादा आफत आती है. ये बात तो हम सब जानते है कि महिलाएं हमेशा बिजी रहती है. उनके साथ कुछ न कुछ चलता भी रहता है. लेकिन बर्तन धोने के बाद आफत हो जाती है. कई बार काले दाग बर्तन से निकल ही नहीं पाते हैं. वो बहुत कोशिश करती हैं कि निकल जाए पर वो दाग निकलता नहीं है. अगर आप भी इस चीज़ से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इन बर्तन पे से काले दाग को हटा सकते हैं. बस इसके लिए आपको किन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी चलिए ये आपको डिटेल में बताते हैं.

इस ट्रिक से गंदे, काले, जले हुए बर्तन को चमकाये नए जैसे, झट से गायब हो जाएगा दाग

इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत (These things will be needed)

इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच नमक, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, गर्म पानी, 1 फिटकरी की जरूरत पड़ेगी।

झट से गायब हो जाएगा दाग (The stain will disappear instantly)

  • सबसे पहले आप तवे पर लगी कालेपन की परत अच्छे से निकाल दें.
  • अब आपको एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर एक घोल बनाएं और मिश्रण तैयार कर लीजिए.
  • इसके बाद आप फिटकरी से जले हुए जगह को साफ कीजिए.
  • अब इसे ऐसे ही 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
  • इसके बाद उस तवे को गर्म करके धो लें. ऐसा आप किसी भी काले बर्तन के साथ कर सकती है.
  • दाग झट से गायब हो जाएगा.

ये भी पढ़े: Aamrapali को बाहों मे जकड़कर रोमांस करते नजर आए Nirahua, वीडियो ने मचाया बवाल

Related Articles

Back to top button