Maihar Train Incident: ट्रेन में अचानक फायर अलार्म बजने से यात्रियों में मची भगदड़, जांच में जुटी RPF-GRP टीम

Maihar Train Incident: ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP टीम
ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म बजा, अलार्म बजते ही यात्रियों में मची भगदड़, ट्रेन के C1 कोच में लगे अलार्म बजने से मची भगदड़ झुकेही स्टेशन के पास एक ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म बजने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के C1 कोच में अचानक अलार्म बजा जिससे यात्रियों में डर और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस बल और सामान्य पुलिस बल पहुंच गए।
ट्रेन अलार्म ने मचाई दहशत (Maihar Railway News)
Maihar Train Incident: ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही और पुलिस द्वारा पूरी जांच की गई। पुलिस ने बताया कि अलार्म के साथ अज्ञात यात्री द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच जारी है।
read more Delhi Blast Case: दिल्ली बम ब्लास्ट में सनसनी खुलासा; आतंकियों ने खरीदीं थी 2 और कारें, तलाश जारी
मैहर में ट्रेन अलार्म घटना कहां हुई?
उत्तर: घटना झुकेही स्टेशन के पास हुई, ट्रेन के C1 कोच में फायर सेफ्टी अलार्म बजा।
ट्रेन अलार्म बजने का कारण क्या था?
उत्तर: पुलिस ने बताया कि अलार्म के साथ अज्ञात यात्री द्वारा छेड़छाड़ की गई थी।
इस घटना में कोई घायल हुआ?
Maihar Train Incident: इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।



