छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Mahtari Vandana Yojana: आज से बंद हुआ महतारी वंदन के लिए आवेदन.. अक्टूबर से जारी होगी किस्त…

Mahtari Vandana Yojana छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया था कि, बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में मार्च 2024 से संचालित इस योजना में कुछ पात्र महिला आवेदन से वंचित रह गई थी। ऐसे में इन हितग्राहियों के लिए पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वो भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ का लाभान्वित हो सकें। हालाँकि आज आवेदन का आखिरी दिन था और अब पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। अब फॉर्म की स्क्रूटनी के साथ वेरिफिकेशन होगा और फिर महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी आज की तारीख तक जारी रहा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद एक सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जबकि बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे

क्या है Mahtari Vandana Yojana?

छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

 

योजना का उद्देश्य क्या हैं?

1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।

 

2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना।

 

3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।

 

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. आधार कार्ड

2. UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

3. मोबाइल नंबर

4. बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर

 

READ ALSO: Cg Current News : ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण

 

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवेदन पूर्व तैयारियां

1. व्यक्तिगत बैंक खाता

2. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।

3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

4. महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button