छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से फिर से खुल रहा है महतारी वंदन योजना का पोर्टल..

Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) से वंचित महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। 15 अगस्त 2025 से फॉर्म भरने की शुरुआत होगी और इस बार इसकी शुरुआत बस्तर (Bastar division) से होगी।

 

क्या है महतारी वंदन योजना?

मार्च 2024 में शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Chhattisgarh Women Welfare Scheme) का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता (financial assistance for women) दी जाती है। यानी सालभर में कुल ₹12,000 की मदद। वर्तमान में 69.19 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं।

 

कौन कर सकता है आवेदन?

विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी (local residents of Chhattisgarh) हों।

आयु कम से कम 21 वर्ष

विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी पात्र (eligible women categories) हैं।

15 अगस्त से 31 अगस्त तक भरें फॉर्म

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि 15 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे।

 

1 से 15 सितंबर – सेक्टर से लेकर जिला स्तर तक सत्यापन (verification process) होगा।

16 से 25 सितंबर – वेब पोर्टल (online application portal) पर अपलोड किया जाएगा।

सबसे पहले बस्तर की महिलाओं को मिलेगा मौका

योजना की आवेदन प्रक्रिया बस्तर संभाग (Bastar region) के नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांवों की महिलाओं से शुरू होगी। इसके बाद यह पूरे प्रदेश में लागू होगी। इससे वंचित महिलाओं को दोबारा इस योजना में जुड़ने का अवसर (opportunity for women to join scheme) मिलेगा।

 

कैसे जोड़ें अपना नाम?

अगर अब तक आपका नाम योजना में शामिल नहीं हुआ है, तो नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म भरें। आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेज (required documents for Mahtari Vandan Yojana) जमा करना जरूरी है।

 

Read more Indus Water Treaty: शहबाज शरीफ ने भारत को दी गीदड़भभकी, बोले- पाकिस्तान का पानी छीना तो ऐसा सबक सिखाएंगे, जिंदगीभर याद रहेगा..

 

 

जरूरी दस्तावेज:

 

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

राशन कार्ड (Ration Card)

बैंक पासबुक (Bank Passbook)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

महिलाओं में उत्साह, योजना से बदल रही जिंदगी

Mahtari Vandan Yojanaराज्य की लाखों महिलाएं इस योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत (financially empowered women) हो रही हैं। यह न सिर्फ उनकी आय में सहारा बन रही है बल्कि स्वास्थ्य, पोषण और आत्मनिर्भरता (women empowerment and nutrition improvement) की दिशा में बड़ा कदम है।

Related Articles

Back to top button