Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बजट, महतारी वंदन योजना को मिला बंपर फंड…

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में हर वर्ग के लिए अहम घोषणाएं की गईं।
महिलाओं के लिए 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल, सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। सबसे बड़ी घोषणा महतारी वंदन योजना के बजट में वृद्धि की रही
महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. बताया जा रहा है कि योजना के लिए पहले 3000 करोड़ का प्रावधान था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 5 हजार 500 करोड़ का कर दिया गया. जो बड़ा माना जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना से निरंतर होगा मातृशक्ति का अभिनंदन. महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण को ध्यान में रखते हुए महतारी वंदन योजना के बजट में 83.33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बजट
Mahtari Vandan Yojanaसाय सरकार के इस बजट में महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है।