Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, महतारी वंदन योजना में फिर से होंगे आवेदन…

Mahtari Vandan Yojana: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है, बयान को देखते कहा जा रहा है कि जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा उन्हें निकाय चुनाव के बाद फ़िर से मौका मिलेगा। उनके रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल फिर से खुलेगा
38,000 महिलाएं जिनके खातों में गलती से पैसे नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें इस समस्या से निपटने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही अपात्र लाभार्थियों की समीक्षा भी की जा रही है। इस योजना के बारे में जानिए:
Read more Cg Newa: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं
Mahtari Vandan Yojanaराज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में निरंतर सुधार करने और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता और जागरूकता की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाने तथा आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” को लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।