देश

Mahoba Accident: भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार और ट्रक में जोरदार टक्कर से महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत..

Mahoba Accident कानपुर-सागर हाईवे पर कस्बा श्रीनगर के पास स्थित बरा नाला के नजदीक शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, महिला की जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके स्वजन को सूचना दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जबकि चालक फरार हो गया।

नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल निवासीगण हिनौती सड़क बैसरिया राेड भोपाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह ये लोग अल्टो कार से वापस लौटकर भोपाल जा रहे थे। रास्ते में कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी और इसे 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

तीन लोगों की मौके पर मौत

हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन से सड़क से अलग किया गया है

 

चालक को नींद आने की वजह से हुआ हादसा

Mahoba Accidentएसपी पलाश बंसल ने बताया क‍ि मौके पर तत्काल एंबुलेंस, पुलिस को भेजा गया था। अल्टो कार व ट्रक में भिड़ंत हुई है। इसमें चार यात्री सवार थे और चारों मप्र राज्य के निवासी थे। प्रथम दृष्टया पता चला है कि चालक को नींद आने के कारण यह दूसरे साइड में चले गए। जिससे यह दुर्घटना हुई। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिवंगत के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button