टेक्नोलोजी

Mahindra Thar facelift 2025 : थार लवर्स के लिए खुशखबरी! भारत में लॉन्च हुयी 2025 Thar Facelift, कुछ इस प्रकार अपने नए फीचर्स, दमदार लुक और सस्ती कीमत से बिखेरेगा रंग?

Mahindra Thar facelift 2025 :  आखिरकार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी नयी 2025 थार फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (1.5-लीटर डीजल RWD MT) रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल 2.2-लीटर डीजल 4×4 AT की कीमत 16.99 रुपये लाख तक जाती है.इसकी खास विशेषता यह है कि इसकी बेस प्राइस पुराने मॉडल की तुलना में 32,000 रुपये कम है, लेकिन टॉप वेरिएंट की कीमत पिछले वर्जन से करीब 38,000 कि बढ़त हो गई है

Read More: OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आई नई सीरीज और फिल्मों कि बहार, फटाफट चेक कर ले रिलीज होने वाली मूवीज के नाम

Mahindra Thar facelift 2025 : 

बुकिंग और डिलीवरी

यदि आप बुकिंग करना चाहते है तो  इस नई थार को ऑनलाइन या नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जा कर बुक आसानी से कर सकते हैं. कंपनी जल्द ही डिलीवरी शुरू करने वाली है. यह कदम उन लोगों के लिए खुशियाँ लाएगा. जो काफी समय से फेसलिफ्टेड थार का इंतजार कर रहे थे

एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव

बाहर से देखें तो थार फेसलिफ्ट में बॉडी-कलर्ड ग्रिल, डुअल-टोन फ्रंट बंपर और दो नए रंग- टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे जोड़े गए हैं. इसके अलावा हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स पहले जैसे ही रखे गए हैं. पीछे की तरफ अब स्पेयर व्हील हब में इंटीग्रेटेड रियर कैमरा, साथ ही रियर वाइपर और वॉशर दिए गए हैं.

Mahindra Thar facelift 2025 : 

केबिन और इंटीरियर अपडेट

नई थार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें अब ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील, रीयर AC वेंट्स और दरवाज़ों पर शिफ्ट किए गए पावर विंडो स्विच मिलते हैं. फ्रंट सीट्स पर बैठे दोनों पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट विद स्टोरेज दिए गए हैं.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स कि बात करें तो :-

इस फेसलिफ्टेड थार में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम लगा है, जिसमें ऑफ-रोड डिस्प्ले सूट भी शामिल है. सुरक्षा के लिए इसमें रियर कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं. इसके अलावा फ्यूल लिड को नया डिजाइन भी दिया गया है, जिसे अब डैशबोर्ड पर लगे बटन से खोला जा सकता है. पीछे बैठने वालों के लिए भी डेडिकेटेड AC वेंट्स और एक्स्ट्रा चार्जिंग पोर्ट्स उपलब्ध हैं.

 

Read More: UP News: यहां एक कोचिंग सेंटर में हुआ बड़ा विस्फोट, 1 कि मौत कई अन्य छात्र हुए घायल

इंजन और परफॉर्मेंस

मैकेनिकल रूप से थार फेसलिफ्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं-

  • 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (152hp)
  • 1.5-लीटर डीजल (119hp)
  • 2.2-लीटर डीजल (132hp)

Mahindra Thar facelift 2025 : 

गियरबॉक्स ऑप्शंस भी पहले जैसे ही रखे गए हैं. 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में 4WD का विकल्प मौजूद है, जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 4WD के साथ स्टैंडर्ड आता है.

 

Related Articles

Back to top button