ऑटोमोबाइल

Mahindra Thar का Earth Edition लॉन्च, Thar Desert से इंस्पायर लुक के साथ मिलेंगी ये खासियत

Mahindra Thar का Earth Edition लॉन्च, Thar Desert से इंस्पायर लुक के साथ मिलेंगी ये खासियत

Mahindra Thar का Earth Edition लॉन्च, Thar Desert से इंस्पायर लुक के साथ मिलेंगी ये खासियत। देश की लीडिंग ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी Thar का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. ऑफ रोडिंग के लिए मशहूर थार को अब आप रेगिस्तान वाले लुक में भी देख पाएंगे. जी हां, कंपनी ने अब मार्केट में Thar का Earth Edition लॉन्च कर दिया है. ये एडिशन आपको रेगिस्तान की फील दिलाने वाला है. ये कार महिंद्रा की थार लेगेसी को ही आगे लेकर जाएगी और उसी प्लेटफॉर्म पर बनी है.

Mahindra Thar का Earth Edition लॉन्च, Thar Desert से इंस्पायर लुक के साथ मिलेंगी ये खासियत

The look is inspired by the Thar Desert

जानकारी के मुताबिक ये कार थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है. ये कार महिंद्रा की थार लेगेसी को ही आगे लेकर जाएगी और उसी प्लेटफॉर्म पर बनी है. कंपनी ने नई थार में Desert Fury फिनिश दिया है. केबिन में भी Desert Fury फिनिश दिया गया है. एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर Desert Fury फिनिश मिलता है. कंपनी ने कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा है. इसके अलावा ये कार 4*4 का भी एक्सपीरियंस देगी. LX Hard Top Variant में कंपनी ये फीचर प्रोवाइड करेगी.

These changes were made in Thar Earth Edition

कंपनी ने इस नई थार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने कार को एक्सटीरियर में Desert Fury कलर का फील दिया है. एक्सटीरियर की बात करें तो कार में सिल्वर एलॉय व्हील्स मिलते हैं और मैट ब्लैक बेजेस मिलते हैं. कार के बाहर Earth की बैजिंग भी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव किए हैं. इंटीरियर की बात करें तो लाइट कलर ब्लैक और बेज़ कलर की सीट्स दी गई हैं. कंपनी ने कार में लैदरेट सीट्स दी हैं.

Mahindra Thar का Earth Edition लॉन्च, Thar Desert से इंस्पायर लुक के साथ मिलेंगी ये खासियत

New Thar is available in 2 engine variants & Price 

कंपनी ने कार को 2 इंजन वेरिएंट में उपलब्ध कराया है, इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे. पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.40 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 16.15 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.60 लाख रुपए रखी है.

ये भी पढ़े: 177 KM की रेंज के साथ Micro ने पेश क्यूट सी ईवी Microlino Lite,सनरूफ के साथ मिलती है ये खासियत

Related Articles

Back to top button