अन्य खबरबिजनेस

Mahila Rojgar Yojana: दशहरा और दिवाली के त्योहार से पहले PM Modi का बड़ा तोहफा, 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार रुपये…

Mahila Rojgar Yojana दशहरा और दिवाली के त्योहार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य बिहार की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की। इस स्कीम के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की रकम ट्रांसफर की गई, जिसकी कुल राशि 7,500 करोड़ रुपये है।

 

PM Modi ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने योजना को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘नवरात्रि के इन पावन दिनों में मुझे बिहार की महिलाओं की खुशी में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। मैं स्क्रीन पर लाखों महिलाओं को देख रहा हूं और उनका आशीर्वाद हम सभी के लिए बहुत बड़ी शक्ति है। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।’

 

75 लाख महिलाओं को भेजे गई रकम

उन्होंने आगे कहा, ‘आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ हो रहा है। अब तक 75 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं और इन सभी महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है।’

 

2 लाख रुपये तक की सहायता

बिहार मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार की तरफ से 10,000 रुपये की शुरुआती सहायता दी जा रही है। वहीं, रोजगार शुरू होने के बाद 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार और आजीविका के मौके देने के लिए शुरू की गई है।

 

 

यह भी पढ़ें | UPI launch : भारतीय टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, अब कतर में भी चलेगा भारत का UPI Payment…

रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

यह योजना समुदाय-संचालित होगी, जिसमें आर्थिक मदद के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इस स्कीम के तहत उत्पादित सामानों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण हाट-बाजारों का पहले से बेहतर विकास करने की भी योजना है।

 

Mahila Rojgar Yojanaबात दें कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक ग्रामीण क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 1 करोड़ 10 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों की भी बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button