देश

Maharastra News: इत्र गोदाम मे अचानकआग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग फसें

Maharastra News:    महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी इलाके के खपरीपुरा एक इमारत में स्थित इत्र के गोदाम  में  आज सुबह  करीब 6 बजे अचानक आग लग गई।  अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से गोदाम के ऊपर स्थित मकान में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य फंस गए थे। जिसमे 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई।  हालांकि पुलिस टीम द्वारा उसके माता-पिता और नाबालिग भाई को सुरक्षित बचा लिया गया है।

तहसील पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो दंपति की बेटी अनुष्का भाकड़े बेहोशी की हालत में पाई गई। उन्होंने मकान में फंसे प्रवीण भाकड़े (44), उनकी पत्नी प्रीति भाकड़े (39) और बेटे रौनक भाकड़े (15) को सुरक्षित बचा लिया।

 गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button