Maharashtra News: बड़ा हादसा, प्रवचन के दौरान ‘मंडप’ गिरने से 25 लोग गंभीर से घायल, 5 हजार लोग थे मौजूद…

Maharashtra News महाराष्ट्र के जालना जिले में एक धार्मिक आयोजन के लिए बनाया गया मंडप रविवार दोपहर तेज हवाओं के कारण ढह गया. इस घटना में 25 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. घायलों को अस्पताल भेजे जाने के बाद फिर से मंडप को खड़ा किया गया, और कार्यक्रम जारी रहा.
घायलों को पहुंचाया अस्पतालः
हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जालना जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. शेष 12 लोगों को हसनाबाद के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
क्या है घटनाः
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भोकरदन तहसील के वजीरखेड़ा गांव में दोपहर एक बजे हुई. जिस वक्त यह घटना घटी तब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतोष महाराज अधवने का ‘शिव महापुराण’ प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हुए थे. अधिकारी ने बताया कि लोहे की छड़ों की मदद से मंडप बनाया गया था. तेज हवाओं के कारण यह ढह गया.
5 हजार लोग थे मौजूदः
Maharashtra Newsपूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने बताया कि जब मंडप गिरा तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गये. चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. मंडप के नीचे दबे लोगों का बाहर निकाला गया. फुके ने बताया कि 18 अप्रैल से शुरू हुआ प्रवचन 25 अप्रैल तक चलेगा. आज दोपहर 5000 से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हुए