Maharani X Review: ‘महारानी 4’ OTT पर हुई रिलीज, हुमा कुरैशी की सीरीज में खुला गंदी राजनीति की पोल

Maharani X Review बिहार चुनाव की धूम के बीच हुमा कुरैशी की पॉपुलर सीरीज महारानी का सीजन 4 आज ओटीटी पर रिलीज हो गया है। बिहार की राजनीति पर बनी ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आई थी और चौथे सीजन की भी तारीफें हो रही हैं। लोगों ने इस सीरीज को देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना रिव्यू भी दिया है और कहानी की तुलना असल राजनीति से भी की है। एक यूजर ने इस सीजन को अब तक का सबसे अच्छा और शानदार सीजन बताया है। वहीं कुछ लोगों ने एक्टिंग के साथ दमदार कहानी की भी तारीफ की है। हालांकि कुछ लोगों ने महारीन 4 की कहानी को सतही ही बताया है। आइये जानते हैं क्या बोले लोग।
डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने की तारीफ
महारानी 4 की तारीफ करते हुए डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शानदार, बहुत ही बढ़िया, अंगर आप मेरे ट्वीट्स देखते हैं तो जानते होंगे कि सुभाष कपूर एक बेहतरीन कलाकार हैं। विपिन शर्मा ने शानदार काम किया है और हुमा कुरैशी भी छाई रही हैं।’जुल्फी नाम के एक अकाउंट ने भी हुमा कुरैशी की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया है और इसकी खूब तारीफ की है। मोहितम राम ने यूजर ने भी सीरीज की तारीफ करते हुए पोस्ट किया है और कहानी को दमदार बताया है। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसकी कहानी को सतही भी बताया है। एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कहानी बेहत कमजोर है और इसमें कोई दम नहीं है।
ये है महारानी की स्टारकास्ट
महारानी 4 की स्टार कास्ट इस बार और भी दमदार है। हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के रूप में मुख्य भूमिका में हैं, एक ऐसी महिला जो कभी एक अनपढ़ गृहिणी थी और अब सत्ता की असली पकड़ वाली शेरनी बन गई है। इस सीज़न में श्वेता प्रसाद की भी एंट्री होगी, जो एक उभरती हुई नेता के रूप में सत्ता संघर्ष में एक नया आयाम जोड़ेंगी। लेकिन सभी की निगाहें विपिन शर्मा पर होंगी, जो भारत के प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी के रूप में कलाकारों में शामिल हुए हैं। इस सीज़न में भी, सोहम शाह भीम भारती के रूप में वापसी कर रहे हैं, अमित सियाल नवीन कुमार के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं और कनी कुसरुति कावेरी श्रीधरन के रूप में बनी हुई हैं। विनीत कुमार गौरी शंकर पांडे के रूप में बने हुए हैं, और इनामुलहक परवेज आलम के रूप में वापसी कर रहे हैं।



