"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Mahakumbh Special Train: मौनी अमावस्या पर रेलवे ने शुरू की 184 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल...
देश

Mahakumbh Special Train: मौनी अमावस्या पर रेलवे ने शुरू की 184 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल…

Mahakumbh Special Train रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर 27 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिए कुल 16 मेला विशेष स्पेशल तथा वापसी यात्रा के लिये कुल 14 मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

मौनी अमावस्या पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने 184 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशन से बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट आदि स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
27 जनवरी 2025 को 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके साथ ही वापसी में करीब 14 ट्रेनों का संचालन होगा।
28 जनवरी 2025 को 23 स्पेशलट्रेनों का संचालन होगा, तो वापसी के लिए भी 21 ट्रेनें संचालित होंगी।
29 जनवरी 2025 को 23 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि वापसी के लिए 24 ट्रेनों का संचालन होगा।
30 जनवरी 2025 को 21स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, और वापसी के लिए भी 21 ट्रेनें उपलब्ध होंगी।
31 जनवरी 2025 को 7 ट्रेनों का संचालन होगा, जबकि वापसी के लिए 14 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

किन- किन जिलों के यात्रियों को होगा फायदा
27 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के यात्रियों को फायदा होने वाला है तो वापसी में कुल 14 मेला विशेष गाड़ियों चलाई जायेंगी

28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाडियों चलाई जायेंगी।

29 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 24 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

30 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी, इसी प्रकार, वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

Mahakumbh Special Train 31 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर एवं छपरा से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 07 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी।

Related Articles

Back to top button