Mahakumbh Maghi Purnima Snan ; माघ पूर्णिमा पर महास्नान जारी, 2 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा…

Mahakumbh Maghi Purnima Snan प्रयागराज में महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व की शुरुआत हो चुकी है। संगम तट और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
संगम से 10 किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे।
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है, जो इस अवसर को और भी खास बना रही है।
सीएम योगी की निगरानी
लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।
यातायात व्यवस्था में बदलाव, वाहनों की एंट्री बंद
Mahakumbh Maghi Purnima Snanप्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम के बाद प्रशासन ने यातायात योजना में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
मेला क्षेत्र में भी किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन ने पार्किंग से संगम तक शटल बसें चलाई हैं, लेकिन यह सुविधा बेहद सीमित है।