Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान आज, 16.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी…
Mahakumbh 2025प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। अखाड़ों के संत-महात्माओं का स्नान जारी है और अब तक नागा साधुओं ने सबसे पहले डुबकी लगाई, उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा भी स्नान कर चुके हैं। अन्य अखाड़ों के स्नान का क्रम भी जारी है, और इस विशेष अवसर पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी के घाटों पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार किया गया है। इस योजना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री सुबह 3:30 बजे से कर रहे हैं। ऑपरेशन इलेवन का उद्देश्य मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से स्नान करने के लिए प्रबंधित करना है।
नागा साधुओं द्वारा घाटों पर अमृत स्नान शुरू किया गया
Mahakumbh 2025महाकुंभ प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “नागा साधुओं द्वारा घाटों पर अमृत स्नान शुरू किया गया। आस्था और भक्ति के साथ, त्रिवेणी के तट प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपराओं के साक्षी बन रहे हैं।” वहीं, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 13 जनवरी को महाकुंभ मेले के शुभारंभ के 3 फरवरी तक 340 मिलियन (34 करोड़) से अधिक भक्तों ने पवित्र स्नान अनुष्ठान में भाग लिया है।