देश

MahaKumbh 2025: देश में महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 20 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट..

20 special trains will be run in the country for Mahakumbh, see the complete list here..

MahaKumbh 2025 महाकुंभ के दौरान तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की दिशा में रेलवे ने 20 और मेला विशेष ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन सभी की समय सारिणी भी रेलवे ने साझा की है। इसमें मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं, जो अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

 

Read more PM Kisan Yojana इस दिन जारी होगी PM किसान योजना की 19वीं क़िस्त, जानिए किन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा…

 

 

MahaKumbh 2025ये विशेष ट्रेनें चलेंगी

  • 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
  • 05611/05612 कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ विशेष
  • 04153/04154 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला विशेष
  • 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
  • 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष ट्रेन
  • 08057/08058 टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष ट्रेन
  • 08067/08068 रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष ट्रेन
  • 03219/03220 पटना-प्रयागराज-पटना कुंभ विशेष ट्रेन
  • 03689/03690 गया-प्रयागराज-गया कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09031/09032 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09029/09030 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09017/09018 वापी-गया-वापी कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस-भावनगर टर्मिनल कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती (वाया गांधीनगर) कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09403/09404 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट कुंभ विशेष ट्रेन
  • 09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल कुंभ विशेष ट्रेन

Related Articles

Back to top button