Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद जानें बसंत पंचमी के शाही स्नान को लेकर कैसी है तैयारी…

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन समेत छिवकी, नैनी जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, सूबेदारगंज व रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक ओर से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा और दूसरे ओर से निकास होगा। भीड़ प्रबंधन के लिए यह नियम दो फरवरी से पांच फरवरी लागू रहेगा।
सभी रेलवे स्टेशनों पर यह नियम लागू
महाकुंभ के चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी पर इस बदली व्यवस्था के तहत ही आवागमन होगा। झूंसी के अलावा प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह नियम लागू किया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों के सुगम, सुरक्षित आवागमन के लिए यह बदलाव किया गया है।
सभी रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय मिलेगा। अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्रा के अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा। अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय खुले हैं। टिकट के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
लोगों को ऐसे निकालेंगे
संगम खाली होते ही परेड और पार्किंग में ठहरे श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा। इसके बाद मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आने दिया जाएगा। अगर संगम पर भीड़ रही तो लोगों को रामघाट और काली घाट पर स्नान कराया जाएगा। अगर श्रद्धालु अंदर आना चाहेंगे तो उन्हें दारागंज दशाश्वमेध घाट भेजा जाएगा। गंगा पथ मार्ग से अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिससे सुरक्षित होकर लोग स्नान करें और किसी भी स्थिति में कहीं भगदड़ से हालात न रहे।
हर वक्त होगी निगरानी
Maha Kumbh 2025होल्डिंग एरिया के सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जाएगी। जिससे वहां की भीड़ का अनुमान लगता रहे। एक समय में होल्डिंग एरिया में अत्याधिक भीड़ नहीं होने दी जाएगी। जिससे वहां भगदड़ के हालात हों। ऐसा होने पर होल्डिंग एरिया से लोगों को सड़क पर निकाला जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को दूसरे होल्डिंग एरिया में भेजकर घाट को खाली कराकर लोगों को आगे भेजा जाएगा। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।



