Madhya Pradesh News: पिछले तीन सालों में हुए , 34 बाघों की मौत पर उठा सवाल!
Madhya Pradesh News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले तीन सालों में 34 बाघों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की लापरवाही के कारण इन मौतों के पीछे बड़ी साजिश का अंदेशा लगाया जा रहा है।
बाघों की मौत में साजिश की आशंका!
तीन साल में बांधवगढ़ में 34 बाघों की मौत हो चुकी है. जिसमें 10 बाघों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. मौत के बाद साक्ष्य सुरक्षित नहीं रखे गए. ना कराई गई पीएम की वीडियोग्राफी. शिकार वाले इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. इस घटना ने राज्य सरकार की वन्यजीव संरक्षण नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पिछले 3सालों में इतने बाघों की मौत
– 2021 में बांधवगढ़ में 12 बाघों की मौत
– 2022 में बांधवगढ़ में 09 बाघों की मौत
– 2023 में बांधवगढ़ में 13 बाघों की मौत
MP में सबसे ज्यादा मौतें
पांच साल में देश में बाघों की मौत- 607
पांच साल में मप्र में बाघों की मौत- 168
पिछले सात महीने में देश में बाघों की मौत- 86
पिछले साल महीने में मप्र में बाघों की मौत- 30