Madhya Pradesh Employees: सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले -बल्ले,अब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ खाते में आएगा पैसा

Madhya Pradesh Employees अप्रैल का महीना मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. क्योंकि पिछले दिनों मोहन सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देते हुए सभी तरह के महंगाई भत्ते अप्रैल महीने से सातवें वेतनमान के हिसाब से देने का फैसला लिया था, जिसे मोहन कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों सातवें वेतनमान के अनुरूप महंगाई भत्ते मिलेंगे, जिसकी नई दरे अप्रैल 2025 से लागू होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल में बढ़ा हुआ पैसा सरकारी कर्मचारियों को मई के महीने में उनके खातों में आएगा, जो सातवें वेतनमान के हिसाब से होगा.
एमपी के कर्मचारियों मिलेगा महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचरियों को चार श्रेणियों के हिसाब से ही महंगाई भत्ता दिया जाएगा. जिसमें A श्रेणी के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत, B श्रेणी में 7 प्रतिशत, C और D श्रेणी में 5 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा, जिसमें गृह भाड़ा, पेट्रोल-डीजल का खर्चा समेत दूसरे कई खर्चे शामिल होंगे. वेतन भत्ते की नई दरे लागू होने से अब हर महीने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन में बढ़कर पैसा आएगा, जिसमें अलग-अलग दरों से बढ़ोत्तरी की जाएगी, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा भी मिलेगा. बता दें कि सरकारी कर्मचारी भी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे
बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को तहसील, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से एचआरए दिया जाता है. जिसमें वाहन भत्ता, दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता, रुकने का भत्ता, स्थानांतरण के साथ-साथ घरेलू और सामान का परिवहन अनुदान जैसे भत्ते दिए जाते हैं. इसके अलावा राजधानी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी कुछ भत्ते मिलते हैं. वहीं अतिरिक्त कार्य के लिए दोहरा भत्ता ,
राज्य शासन के लिए पात्र चिकित्सकों को लिए भी भत्ता दिया जाता है.
प्रमोशन पर लगी रोक भी हटी
Madhya Pradesh Employees माना जा रहा है कि अप्रैल में बढ़ी हुई दरों का यह भत्ता मई की सैलरी में जुड़कर आ जाएगा. जिससे राज्य के कर्मचारियों के लिए राहत जरूर रहेगी. वहीं मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक भी हट चुकी है, ऐसे में इस साल से प्रदेश के कर्मचारियों को प्रमोशन भी मिलने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि यह महीना एमपी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर वाला रहा है.