Ludhiana Murder Case: 6 टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से मची सनसनी, 2 दिन पहले ही लौटा था घर.. सफेद ड्रम में मिली लाश

Ludhiana Murder Case लुधियाना में जालंधर बाइपास के पास सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक एक खाली प्लॉट से युवक का शव टुकड़ों में कटा हुआ ड्रम में मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का आधा शरीर जला हुआ था, जबकि आधा सफेद प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ मिला। मृतक के धड़, गर्दन और अन्य हिस्से अलग-अलग जगहों पर पड़े थे।
दोस्त से मिलने गया, वापस नहीं लौटा
मृतक की पहचान करीब 36 वर्षीय दविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो लुधियाना की भारती कॉलोनी का रहने वाला था। वह कनिटिंग मशीन (हौजरी मशीन) का मैकेनिक और कारीगर था। दविंदर 2 दिन पहले ही मंगलवार को मुंबई से घर लौटा था, लेकिन घर पर वह केवल 15 मिनट रुका। कुछ देर में वापस आने की बात कहकर वह अपने दोस्त शेरा से मिलने के लिए निकल गया लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद आज सुबह आज सुबह 6 हिस्सों में उसका शव मिला है।
Read more Cg Current News: मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिव्यांगजनों को मिली राहत
7 महीने की बेटी का पिता था दविंदर
दविंदर शादीशुदा था और उसकी करीब 7 महीने की बेटी है। पारिवारिक सदस्यों के आरोप और पुलिस जांच में मृतक के दोस्त शेरा पर हत्या का शक जताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी है जिसमें शेरा अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर ड्रम ले जाते हुए गली से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है।
थाना सलेम टाबरी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले को हल करने के लिए फोरेंसिक टीम की भी पूरी मदद ली जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
दोस्त ने की हत्या?
Ludhiana Murder Case परिवार के सदस्यों के मुताबिक मंगलवार को जब वह काफ़ी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तालाश शुरू कर दी। आज उसका करीब 5 से 6 हिस्सों में कटा हुआ शव एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ। उन्हें इस बात का पूरा शक है कि दविंदर की हत्या शेरा ने ही की है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिरकार दविंदर की हत्या किन कारणों से की गई है। पुलिस सभी पहलुओं से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


