Ludhiana Building Collapse: फैक्ट्री की इमारत गिर ने से मलबे के नीचे दबे कई मजदूर, रेस्क्यु जारी..

Ludhiana Building Collapse: पंजाब के लुधियाना में इमारत गिरने का मामला सामने आ रहा है. शनिवार (8 मार्च) की शाम अचानक हुए इस हादसे में 7 मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली थी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग गिरने से एक धमाके जैसी आवाज आई, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.
हादसा लुधियाना के फेस-8 क्षेत्र में हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे करीब 4 से 5 लोग दबे हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. घटनास्थल पर थाना फोकल पॉइंट की पुलिस रेस्क्यू का काम करवा रही है.
जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा
हादसे के वक्त 7 लोग वहां काम कर रहे थे. 3 मजदूरों को NDRF ने रेस्क्यू कर लिया है. बाकी मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है. वहीं, DC ने बताया कि मलबे मे फंसे हुए लोगों तक अप्रोच कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा.
कुछ समय पहले लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जितेंद्र जोरवाल ने बताया था, “फोकल प्वाइंट 8 इलाके में हमें आज शाम सूचना मिली कि एक फैक्ट्री की इमारत ढह गई है. 6 मजदूर फंसे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी जो रिपोर्ट सौंपेगी.”
सीएम भगवंत मान ने लिया संज्ञान
Ludhiana Building Collapseपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले का संज्ञान लिया और सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है. मैंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायज़ा लेने के निर्देश जारी किए हैं. बचाव टीमें पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है. मैं मलबे के नीचे दबे श्रमिकों के शीघ्र सुरक्षित बाहर आने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं.