Lucknow News: ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दो लोगों की मौत; छत पर रखे थे केमिकल टैंकर

लपटों से गुबार निकालते हुए धमाके होने लगे। आग को फैलता देख पुलिस ने आसपास का इलाका खाली कराकर लोगों को निकालना शुरू किया। फैक्ट्री के अंदर फंसे डाला चालक ने कूदकर जान बचाई लेकिन फैक्ट्री मालिक और एक अन्य मजदूर की मौत हो गई।
अफसरों पर क्यों खड़े हो rahe सवाल
आग को बुझाने के लिए करीब तीन घंटे तक बीस वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम को अंदर से दो शव बरामद किए गये हैं। हालांकि फैक्ट्री में सर्च आपरेशन जारी है। फैक्ट्री के पास फायर एनओसी भी नहीं थी जिससे अफसरों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
फैक्ट्री मालिक अखिलेश के बेटे ऋतिक कुमार का बयान..!
इस घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक अखिलेश के बेटे ऋतिक कुमार ने बताया कि वह पापा के साथ बाहर खड़े थे तभी अचानक आग लग गई।आग को देखते ही पापा अंदर की तरफ भागे। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बाहर खड़ी कार को भी चपेट में ले लिया। पापा भी आग में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।साथ ही फैक्ट्री में सामान लेकर आया डाला चालक श्रीचंद्र छत सो रहा था जो लपट व धुएं के बीच फंस गया। श्रीचंद ने केमिकल टैंकर में आग लगते देखा तो छत से छलांग लगा दी। सीएफओ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पांच टीमों को लगाया गया थ
20 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू :-
आग पर काबू के लिए बीए सेट पहनाकर कुछ लोगों को अंदर भेजा गया तो हाइड्रोलिक टीम ने केमिकल टैंकर में लगी आग पर काबू पाया। जिसमें सरोजनीनगर, पीजीआइ, आलमबाग, हजरतगंज, इंदिरानगर समेत अन्य स्टेशन से भी गाड़ियां पहुंची। 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री के ग्लाइंडर से चिंगारी निकली जिससे पास रखे केमिकल में आग लग गई।



