देश

Lucknow Fire News: रिहायशी इलाकों में लगी भीषण आग, 65 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक…दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद…

Lucknow Fire News उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई, इस आगजनी की घटना में करीब 65 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से यह घटना हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के कौनसी खेड़ा इलाके का बताया जा रहा है। 65 झोपड़ियां धधकने लगी। बताया जा रहा है कि सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से यह घटना हुई है। आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

 

यह भी पढ़ें: Delhi on High Alert: दिल्ली-मुंबई और यूपी हाई अलर्ट पर, पहलगाम हमले के बाद इन टूरिस्ट प्लेस जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई…

आग लगने की घटना

मंगलवार रात पौने तीन बजे कनौसी रेलवे फाटक के पास झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। आग बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जो देखते ही देखते पूरी बस्ती में फैल गई। स्थानीय लोगों ने पहले पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होते देख दमकल विभाग को सूचना दी गई।

 

दमकल विभाग की कार्रवाई

सरोजनी नगर सीएफओ दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और आग को देखते हुए शहर के सभी दमकल स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गईं। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पा सके।

 

आग से नुकसान

65 से ज्यादा झोपड़ियां जली हैं।

200 लोग प्रभावित हुए हैं।

दो मकान भी आग की चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। तीन दिन पहले भी शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, लेकिन समय रहते बुझा ली गई थी।

 

SFO मंगेश कुमार का बयान

Lucknow Fire News SFO मंगेश कुमार ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियां सुबह तक सुलग रही थीं। सुबह पानी की बौछार कर आग को पूरी तरह काबू में किया गया। उन्होंने बताया कि आग कनौसी रेलवे फाटक के पास रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी रामबाबू की जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में लगी थी, जहां असम के मजदूर रहते थे। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग बहुत तेजी से फैल गई और दूसरी झोपड़ियों को चपेट में ले लिया।

Related Articles

Back to top button