Lucknow Blast News: बड़ा हादसा; सिलेंडर ब्लास्ट होने से 80 झुग्गी-झोपड़ियां जलीं, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद…

Lucknow Blast News राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी सोमवार सुबह उस समय चीखों से गूंज उठी जब एक सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह आगजनी का रूप ले लिया। आग लगने से करीब 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने सपनों का आशियाना जलता देखा और बेबस होकर आंसू बहाते रहे
खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुग्गी में एक परिवार खाना बना रहा था, तभी एक छोटे (5 किलोग्राम) के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। तेज हवा ने आग को भयावह बना दिया और देखते ही देखते आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैलती चली गई। आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास की सड़क के दूसरी ओर बने एक पक्के मकान का भी सामान जल गया।
80 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाख
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पांच एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि कुछ जगहों पर अभी भी छोटे स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास जारी है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
Lucknow Blast Newsइस हादसे में 80 से अधिक परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने बच्चों और जरूरी सामान को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई लोग जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ गए। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।