बिजनेस

LPG Price hike: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ी कटौती, 17 रुपये तक सस्ता हुआ सिलेंडर… यहां चेक करें अपने शहर का नया रेट…

LPG Price hike ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस ताजा कटौती के बाद नए भाव आज (1 मई, 2025) से लागू हो गए हैं। बताते चलें कि कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में ये कटौती की है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनियों के इस फैसले से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी। कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती से रेस्टॉरेंट, होटल मालिकों को राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

इस साल 5 में से 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है कटौती

 

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस साल 5 में से 4 बार कटौती हुई है, जबकि एक बार इसके दाम बढ़ाए गए थे। 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये की कटौती, 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती, 1 मार्च को 6 रुपये की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल को 41 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद आज 1 मई को इसमें 14.50 रुपये की कटौती हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई इस कटौती के बाद देश के प्रमुख शहरों में आज से सिलेंडर सस्ते हो जाएंगे।

 

Read more Amul Milk Price Hike: आम जनता पर महंगाई का मार, आज सुबह से लागू हुई नई कीमतें… जानें 1 लीटर दूध में लिए कितने देने होंगे रुपये

 

दिल्ली में 1747.50 रुपये हुई कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत

 

LPG Price hikeकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में आज के इस ताजा संशोधन के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये, कोलकाता में 1851.50 रुपये, मुंबई में 1699 रुपये और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है। बताते चलें कि कोलकाता में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा 17 रुपये सस्ता हुआ है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।

Related Articles

Back to top button