बिजनेस

LPG New prices: आज से 50 रुपये इजाफे के साथ मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में लागू हुए नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है दाम…

LPG New prices  नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

 

Read More: CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, यहां देखें लिस्ट….

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी

आज से होगी नए कीमतें लागू

बहरहाल केंद्र के इस फैसले को आज से लागू किया जाएगा यानि आज से वितरक बढ़ीं हुई कीमतों के उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैय्या कराएँगे। इस नए फैसले से उज्ज्वला गैस हितग्राहियों को भी झटका लगा है। बात करें मौजूदा कीमतों की तो भोपाल में एलपीजी की कीमत 858.50, रायपुर में 924 रुपए जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 853 रुपए हो गये है।

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है?

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब ₹853 हो गई है (पहले ₹803 थी)। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह कीमत ₹553 हो गई है (पहले ₹503 थी)। 2. यह कीमत बढ़ोतरी कब से लागू हुई है?

यह नई दरें 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू कर दी गई हैं। उपभोक्ताओं को अब सिलेंडर इन्हीं बदली हुई कीमतों पर मिलेगा।

3. क्या उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कोई राहत मिलेगी?

LPG New pricesइस बार की बढ़ोतरी में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी राहत नहीं मिली है। उनके लिए भी ₹50 की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उन्हें अब ₹553 प्रति सिलेंडर चुकाना होगा

शहरनया दाम (रुपये)
दिल्ली853.00
कोलकाता879.00
मुंबई852.50
चेन्नई858.50
लखनऊ890.50
पटना951.00
जयपुर856.50
देहरादून850.50
शिमला897.50
भोपाल858.50
गांधीनगर878.50
श्रीनगर969.00
इंदौर881.00
साउथ अंडमान929.00
डिब्रूगढ़852.00
कारगिल985.50
विशाखापट्टनम861.00

 

Related Articles

Back to top button