LOAN

आज से बदल गए LPG सिलेंडर के दाम, जाने टैक्स से जुड़े नियम

आज से बदल गए LPG सिलेंडर के दाम, जाने टैक्स से जुड़े नियम आपको बता दें की सरकार के द्वारा एलपीजी सिलेंडरों को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सामने आई है जिसमे आज से अप्रैल महीने के साथ ही नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो गया है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही कई वित्तीय नियमों में बदलाव हो गए हैं। इन नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। आइये अब आपको बताते है की किन किन नियमो में हुआ है बदलाव ।

बदले गए नियमो की लिस्ट

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर:

आपको बता दे की सर्कार के द्वारा इस नियम में बहुत बड़ा चेंज देखने को मिला है हम जब भी नौकरी चेंज करते थे तो हमें अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) को भी ट्रांसफर करना होता था, पर आज से पीएफ अकाउंट ट्रांसफर के नियमों में बदलाव हो गए हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बताया कि अप्रैल 2024 से पीएफ अकाउंट ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाएगा। अब आपके अकाउंट को ट्रांसफर होने पर कोई रिक्वेस्ट बिलकुल नहीं देनी पड़ेगी , अब बिला एकवेस्ट के भी होगा काम ।

अपने बच्चो के लिए घर लाये 80KM की जोरदार रेंज वाली Electric Cycle, सबसे कम कीमत मे लाजवाब फीचर्स

आज से बदल गए LPG सिलेंडर के दाम, जाने टैक्स से जुड़े नियम

टैक्स रिजीम:

एक महत्त्वपूर्ण जानकारी हम आपको बता दे की यदि आपने 31 मार्च 2024 तक टैक्स रिजीम सेलेक्ट नहीं की थी तो बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) डिफॉल्ट रिजीम हो गया है। इसका मतलब है कि जिन टैक्सपेयर ने टैक्स रिजीम सेलेक्ट नहीं की है वो ऑटोमैटिक अब आपको न्यू टैक्स रिजीम के तहत आईटीआर (ITR) फाइल करना होगा ।

फास्टैग केवाईसी:

आपको बता दे की आपको इसकी kyc करना जरूरी है और यदि जिन फास्टैग (Fastag) यूजर ने अभी तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) नहीं किया है उनका फास्टैग आज से इनएक्टिव हो गया है। आपको बता दे की वह लोग टोल टैक्स नहीं दे सकेंगे।

एनपीएस अकाउंट लॉग-इन प्रोसेस:

आपको बता दे की इस नियम में भी आपको चेंज मिलेगा आपको बता दें की एनपीएस अकाउंट (NPS Account) का लॉग-इन प्रोसे अलग हो गया है। PFRDA ने लॉग-इन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन (Aadhaar-Based Authentication) को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर को आईडी पासवर्ड के साथ आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे आपको दर्ज करना पड़ेगा।

अब बिना नेटवर्क के भी होगी Oppo के इस स्मार्टफोन से बात , जाने इस फ़ोन की कीमत और बेहतरीन फीचर्स

Related Articles

Back to top button