मनोरंजन

Log Out: बाबिल खान की फिल्म Log Out का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन OTT पर होगी रिलीज…

Log Out बॉलीवुड में जब भी नेपो किड्स की बात होती है तो ज्यादातर तारीफ कम और क्रिटिसिज्म ज्यादा होता है. लेकिन एक ऐसे भी एक्टर हैं, जिनके साथ मामला अलग रहा है. ये हैं बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक लेट इरफान खान के बेटे बाबिल खान. बाबिल ने अपनी पहली ही फिल्म कला से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है. बाबिल ना सिर्फ काबिल एक्टर हैं, बल्कि उनमें इरफान की लेगेसी को आगे बढ़ाने की काबिलियत भी दिखाई देती है. अब बाबिल अपनी आने वाली एक नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.

 

 

बाबिल की नई फिल्म Log Out का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को ट्रेलर को बाबिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ट्रेलर प्रॉमिसिंग लग रहा है, जहां बाबिल की शानदार एक्टिंग भी देखने को मिल रही है.

 

 

Read more Milk Price Hike: रोजमर्रा की चीजों पर महंगाई की मार, अब इस तारीख से एक ग्लास दूध पर पड़ेगा तगड़ा असर.. जाने 1लीटर दूध के क्या होंगे दाम!

 

 

क्या है फिल्म की कहानी?

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक टेक थ्रिलर फिल्म है, यानी फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है या कहें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की है जिसकी पूरी दुनिया उसके फोन के इर्द-गिर्द घूमती है. एक दिन बाबिल के किरदार की यही दुनिया रुक जाती है, जब उसका फोन खो जाता है. फोन किसने चुराया, और उसके बाद क्या-क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी

 

डिप्रेशन से जूझ रहे हैं बाबिल?

 

Log Outबीते साल बाबिल को लेकर उनकी मां ने एक बड़ी बात बताई थी. उन्होंने कहा था कि बाबिल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि बार-बार उन्हें उनके पिता से कम्पेयर किया जा रहा है. ऐसे में बाबिल अपनी जगह बनाने में काफी संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. बाबिल की मां और इरफान की पत्नी सुतापा ने कहा कि एक फैमिली के तौर पर अभी भी वो इरफान की मौत के सदमे से उभर नहीं पाए हैं, ऐसे में इस तरह की तुलना करना काफी गलत बात

Related Articles

Back to top button