मनोरंजन

Lock Upp फेम अंजलि अरोड़ा ने बेड पर खिंचवाई फोटो

शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) से चर्चा में आईं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज, रील्स, वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी पोस्ट को लोग पसंद भी करते हैं. हाल ही अंजिल ने बेड पर लेटे हुए अपना एक फोटो सोशल अकाउंट पर शेयर किया. उनके इस फोटो को जहां कुछ फैंस ने पसंद किया. वहीं, कुछ को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि ने जो फोटो सोशल अकाउंट पर डाला है, उसमें वे बिस्तर पर लेटी हुई हैं. ब्लैक ड्रेस में उन्होंने अपने सिर पर हाथ रखा हुआ है. अंजलि अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा, ‘सुंदरता उस पल से शुरू होती है जब आप खुद बनने का फैसला करते हैं’. उनकी रिविलिंग ड्रेस उनके फैंस का ध्यान खींच रही है. अंजलि के इस फोटो पर एक तरफ ‘ब्यूटीफुल’, ‘इम्प्रेसिव’, ‘अमेजिंग’ जैसे कमेंट्स आए. वहीं, दूसरी तरफ कुछ फैंस उनका यह स्टाइल समझ नहीं आया.

यूजर ने कहा ‘बेकार’
अंजलि अरोड़ा की यह रिविलिंग ड्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. एक यूजर ने लिखा, ‘एमएमएस लीक होने के बाद भी शर्म नहीं आई इस को.’ वहीं, एक यूजर ने अंजलि के इस फोटो को बेकार बताया. एक यूजर ने लिखा, ‘मतलब जल्द ही हमें नया वीडियो मिलेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो जो वीडियो वायरल हुआ था, उस पर क्या कहना है आपका’. फिलहाल अंजलि इन दिनों अपने ताजा वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.

Read More:चोरी-छिपे चल रही थी ‘Sex party’, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपी

नया गाना आ रहा पसंद
अंजलि का यह नया वीडियो टी सीरीज अपना पंजाब ने 23 सितम्बर को रिलीज किया है. इस वीडियो में वे यू ट्यूब स्टार विशाल पांडे के साथ नजर आ रही हैं. विशाल इसमें एल्कोहॉलिक लवर की भूमिका में दिख रहे हैं. इस गाने को अफसाना खान और रंगरेज सिद्धू ने गाया है. वीडियो में अंजलि का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.

Related Articles

Back to top button