देश

LoC Firing: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! LoC पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LoC Firing कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने Loc के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। इस गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। आपको बता दें कि यह गोलीबारी का लगातार 5वां दिन था।

 

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

 

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। तभी से भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच समय-समय पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर वायलेशन कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने 1-2 मई 2025 की रात को कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया

 

Read more Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ान बाधित, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी…

 

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

 

LoC Firingसुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का जवाब दिया था। इस दौरान टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों को निशाना बनाया गया था। वहीं, 28-29 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने अपनी तरफ से जवाबी गोलीबारी की थी। आपको बता दें कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में सभी सुरक्षा बलों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button