Loan Rate Cut: इन 2 बड़े सरकारी बैंकों ने ब्याज दरों में की कटौती, कम हो जाएगी आपकी लोन की EMI…

Loan Rate Cut पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने कर्ज पर ब्याज की दरों में 0.25% तक की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की Monetary Policy Committee (MPC) यानी कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर रेपो में 0.25% की कटौती किए जाने के बाद इन बैंकों ने ब्याज दरों में यह कटौती की है। दोनों बैंकों ने गुरुवार को अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि इस कदम से उनके ग्राहकों को राहत मिलेगी।
इंडियन बैंक ने कहा कि उसने अपने होम लोन पर ब्याज दर को मौजूदा 8.15% प्रति वर्ष से घटाकर 7.90% प्रति वर्ष कर दिया है। बैंक ने कार लोन की ब्याज दर भी 8.50% से घटाकर 8.25% कर दी है। बैंक ने कहा कि वह अपने कस्टमर्स को कर्ज पर डिस्काउंटेड प्रोसेसिंग फीस यानी कि रियायती प्रसंस्करण शुल्क और जीरो डॉक्यूमेंटेशन फीस यानी कि शून्य दस्तावेजीकरण शुल्क जैसे लाभ भी दे रहा है। वहीं, केनरा बैंक ने भी अपनी रेपो संबद्ध ऋण दर (आरएलएलआर) यानी कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25% की कटौती की है। यह दर 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गई है।
Loan Rate Cutकेनरा बैंक ने कहा कि होम लोन पर ब्याज की नई दर 7.90% प्रति वर्ष से शुरू हो रही है जबकि गाड़ी लोन पर ब्याज की नई दर 8.20% प्रति वर्ष से शुरू है। एमपीसी की बैठक में जब से आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है, जबसे कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इतना ही नहीं आने वाले समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में और ज्यादा कटौती भी कर सकता है।