Loan Interest Rate: इस सरकारी बैंक ने घटा दी ब्याज दरें, जानिए कितने कम किए रेट्स…

Loan Interest Rate आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद अब सभी बैंक धीरे-धीरे लोन की ब्याज दरें घटा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पब्लिक सेक्टर के एक और बैंक ने लोन सस्ता कर दिया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़े लोन की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बैंक की रेपो से जुड़ी लोन की ब्याज दरें (RLLR) अब 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दी गई है।
होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन समेत सभी लोन होंगे सस्ते
बैंक ने कहा कि लोन की नई ब्याज दरें कर्ज को और ज्यादा किफायती बना देंगी और इससे ग्राहकों के वित्तीय लाभ को बढ़ाएंगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उनके द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी रिटेल लोन RLLR से जुड़े हैं। इसलिए इस कटौती से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन समेत सभी रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। इसी बीच, पब्लिक सेक्टर के एक अन्य लेंडर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने भी रेपो रेट में कटौती के बाद अपने प्रमुख लोन की ब्याज दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है।
Read more UPSC Recruitment 2025: UPSC ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
Loan Interest Rateबताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते बुधवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद से अभी तक कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। जिन बैंकों ने अभी तक लोन सस्ता नहीं किया है, वे भी धीरे-धीरे लोन की दरें घटाएंगे। आरबीआई ने इससे पहले, फरवरी में भी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती थी, जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया था।