कृषि समाचार

शहर में रहकर इस तरीके से करिये अपने छत पर खेती और कमाइए तगड़ा पैसा, जाने तरीका और होने वाला लाभ

शहर में रहकर इस तरीके से करिये अपने छत पर खेती और कमाइए तगड़ा पैसा, जाने तरीका और होने वाला लाभ, दोस्तों आप तो जानते ही है कि अभी के समय पर महंगाई कितनी बढ़ गई है जिसका असर हमें सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है. इसलिए आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने घर की छत पर ही बागवानी कर सकते हैं. आप अपने घर पर ही सब्जियां गाकर अपना खर्चा चला सकते हैं और इससे लाभ भी कमा सकते हैं. दोस्तों हमारे इस आर्टिकल का मकसद है कि जिन लोगों के पास जमीन की कमी होती है और वह चाहते हैं कि वह घर पर ही कुछ सब्जियों होगा अगर अपने घर का पालन पोषण कर ले तो आज हम आपको ऐसी विधि बताने वाले हैं. जिससे कि आप अपने छत पर ही गार्डन कर सकते हैं जिसे टेरिस गार्डनिंग कहते हैं.

also read:बॉलिवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना दीपिका पादुकोण बनेगी एक बच्चे की माँ, बेबी बंप की फोटोज हुई लीक

दोस्तों आपको छत पर सब्जी उगाने के कुछ फायदे बता देते हैं. दोस्तों यह आपकी शारीरिक दृष्टि से भी अच्छा काम है और व्यक्ति कुछ घंटे के लिए व्यस्त रह सकता हैं. इसी के साथ आपको बता दे कि जिन घरों के आगे पीछे जगह उपलब्ध नहीं है वह इस विधि द्वारा सब्जियों का उत्पादन भी कर सकते हैं. इससे आप अपने घर पर रोज ताजी और हरी सब्जियां खा सकते हैं जिससे आपका समय और धन की भी बचत होती है. इस तकनीक से आप बड़े ही सरलता से सब्जियां डब्बू में भी उग सकते हैं. किसी के साथ इसे आप इधर से उधर लाना ले जाना भी कर सकते हैं और इससे घर की सुंदरता भी बनी रहती है और हरियाली और ताजगी भी आती है.

शहर में रहकर इस तरीके से करिये अपने छत पर खेती और कमाइए तगड़ा पैसा, जाने तरीका और होने वाला लाभ

तो दोस्तों आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार की पॉलिथीन तेलिया बाग उपलब्ध है जिसको ग्रुप बाग के नाम से भी जाना जाता है इसका चुनाव उगाई जाने वाली सब्जी पर निर्भर करता है. दोस्तों अगर आप गमले में सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो ध्यान रहे की गमले के नीचे पानी की निकासी के लिए छेद हो जिससे कि पानी कमरे में एक जगह इकट्ठा नहीं रहे और सब्जियां सड़ ना जाए. इसी के साथ आपको पॉलिथीन बैग के अलावा सीमेंट मिट्टी के पुराने बर्तन और लकड़ी या टीम के डिब्बे के साथ-साथ प्लास्टिक के बने गमले का भी उपयोग कर सकते हैं. आपको सब्जियों की खेती के लिए लगभग 12 इंच के गमले की आवश्यकता होती है. इसमें आप बड़ी आसानी से और अच्छे से इसकी गार्डनिंग कर सकते हैं.

also read :ऑटोमोबाइल मार्केट को पूरी तरीके से हिला देगी यह धमाकेदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और धाकड़ फीचर्स

जीमेल की भारी के समय आपको उपजाऊ मिट्टी के साथ सडी गली गोबर का खाद और वही वर्मी कंपोस्ट भी डाल सकते हैं. इसी के साथ दोस्तों आजकल मिट्टी की जगह नारियल का बुरादा का भी उपयोग किया जाता है जिससे वायु का संचार भी अच्छा होता है और देर तक गलता है. इसमें पानी सूखने की क्षमता भी अच्छी रहती है. दोस्तों अगर आप सब्जियां गमले में उभर रहे हैं तो इसके लिए आपको छत और बरामदे या खिड़कियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लैंड है कि आप ऐसी जगह छुने जहां पर आप पौधों को 6 से 7 घंटे तक सूर्य की रोशनी मिल सके. इससे वातावरण और उनका विकास में वृद्धि होती है. टमाटर मिर्ची बैंगन और इसी के साथ हरी सब्जियां जैसे पालक धनिया और मेथी की भी खेती कर सकते हैं. वहीं पर आप इसमें करेला और लौकी के साथ-साथ कड़ी और भिंडी जैसी सब्जियों का भी प्रयोग कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button