देश

Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, यहां लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, नोट कर लें ड्राई डे की तारीख

Liquor Shops Closed  अगर शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जनवरी माह में चार दिनों तक जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। केरल के अलाप्पुझा जिले में जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला अर्थुंगल स्थित सेंट एंड्रयू बेसिलिका में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव को देखते हुए लिया है। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद शराब की दुकानों, बीयर पार्लरों और बार पर ताले लटकेंगे।

 

जारी आदेश के अनुसार 19, 20, 27 और 28 जनवरी को अलाप्पुझा जिले में शराब नहीं मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं। उनकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सेंट एंड्रयू बेसिलिका समुद्र के बेहद नजदीक स्थित है। ऐसे में शराब के नशे में लोगों के समुद्र में जाने और दुर्घटनाओं का शिकार होने की आशंका रहती है। इसी खतरे को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने चार दिनों तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

इन दुकानों पर पड़ेगा ताला

कलेक्टर के आदेश के तहत चेरथला उत्पाद शुल्क क्षेत्र में आने वाली और गिरजाघर के दो किलोमीटर के दायरे में संचालित सभी ताड़ी की दुकानें, बीयर पार्लर और बार बंद रहेंगे। इनमें टीएस संख्या 68/2025-26 अरीपरम्बा, टीएस संख्या 71/2025-26 अर्थुंगल, टीएस संख्या 69/2025-26 तिरुविझा पदिनजर, टीएस संख्या 72/2025-26 चंपक्कड़, टीएस संख्या 74/2025-26 अजिरम थाई और एफएल-3 संख्या ए-47 चालियिल कैसल्स शामिल हैं।

 

Read more Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में भूचाल! एक हफ्ते में 35000 रुपये बढ़े दाम.. सोने का ताजा भाव जानकर चौंक जाएंगे आप!

BEVCO पर भी असर

Liquor Shops Closedजनवरी में ड्राई डे सहित कुल तीन दिन BEVCO की शराब दुकानें बंद रहेंगी, जबकि अगस्त में यह बंदी चार दिनों तक रहेगी। हालांकि यह आदेश सरकारी त्रिवेणी शराब दुकानों पर लागू नहीं होगा। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बावजूद इसके, जनवरी में अलाप्पुझा के शराब प्रेमियों को चार दिन सूखे में ही गुजारने होंगे

Related Articles

Back to top button