Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका, 15 दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें, सरकार ने दिया आदेश…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/01/InCollage_20250126_184031320-780x470.jpg)
Liquor Shops Closed:आगामी 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला की शुरुआत होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजिम समेत रायपुर जिले के 6 शराब की दुकानों को 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है।
राजिम कुंभ मेला, जो धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर होता है, के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। शराब दुकानों के बंद रहने से मेला स्थल के आस-पास और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।
Liquor Shops Closedआबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 15 दिनों तक शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। राजिम कुंभ मेला हर साल हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं का आकर्षण बनता है और इस आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।