बिजनेस

Liquor shop closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, यहां तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें, जानिए क्या है वजह

Liquor shop closed अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दिल्ली में इस महीने कुछ राष्ट्रीय और धार्मिक अवसरों के चलते कुछ दिनों के लिए शराबबंदी रहेगी। इन दिनों में शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्टोरेंट में भी शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अगर इसका उल्लंघन होगा तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की हो सकती है ।

 

 

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय और धार्मिक अवसरों के मद्देनजर ड्राई-डे की सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक जनवरी 2026 में कुल तीन दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किए गए हैं। इन तिथियों पर सभी सरकारी और निजी शराब दुकानें बंद रहेंगी। मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा। फसलों का त्योहार ‘मकर संक्रांति’ पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। दिल्ली में इस दिन पतंगबाजी और पारंपरिक उत्सवों का महत्व होता है। आबकारी नियमों के अनुसार 14 जनवरी को दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।

 

reae more Chhatisgarh Samachar: परीक्षा पे चर्चा 2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि: पालक सहभागिता में देश में प्रथम

 

जनवरी 2026 में दिल्ली में कितने दिन ड्राई डे रहेगा?

: जनवरी 2026 में दिल्ली में कुल 3 दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं।

 

जनवरी 2026 में दिल्ली में ड्राई डे की तारीखें कौन-कौन सी हैं?

: 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (शहीद दिवस) को ड्राई डे रहेगा।

 

ड्राई डे के दिन क्या बार और रेस्टोरेंट भी बंद रहते हैं?

Liquor shop closed: ड्राई डे के दिन शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्टोरेंट में भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहती है।

Related Articles

Back to top button