देश

अगर आप भी है 10वीं पास और करना चाहते है पार्ट टाइम काम करके कमाई, तो LIC दे रहा आपको यह मौका,बस पूरी करनी होगी ये शर्त

LIC IPO: नई द‍िल्‍ली : एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का न‍िवेशक इंतजार कर रहे हैं. IPO आने से पहले लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ जुड़कर पैसा कमाने का मौका है. अगर आप 10वीं पास हैं और पार्ट टाइम काम करके कमाई करना चाहते हैं तो LIC आपको यह मौका देता है. नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. LIC एजेंट बनकर बढ़िया कमाई की जा सकती है. इसमें फिक्स्ड टाइमिंग की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने क्लाइंट से संपर्क करके काम कर सकते हैं.

12वीं से घटाकर 10वीं की योग्‍यता

LIC IPO: LIC ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए शैक्षि‍क योग्‍यता को 12वीं क्‍लास से घटाकर 10वीं किया था. अब 10वीं पास कर चुके युवक भी LIC का हिस्सा बन सकते हैं. LIC के साथ जुड़ने का फायदा यह है कि इसमें फुल टाइम या पार्ट टाइम काम किया जा सकता है. इसमें कमाई की कोई लि‍मि‍ट भी नहीं है.

 

LIC एजेंट बनने का प्रोसेस

– LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 10th पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए. पहले एजेंट बनने के लि‍ए 12वीं पास होना जरूरी था.
– अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां विकास अधिकारी से मिलें.
– ब्रांच मैनेजर एक इंटरव्यू लेंगे और अगर वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को ट्रेनिंग के लिए विभाग/एजेंसी ट्रेनिंग केंद्र भेजा जाएगा.
– ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है. इसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के सभी पहलू को शामिल किया जाता है. ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरी होने पर भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को पास करना जरूरी है.
– परीक्षा में पास होने वालों को इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाता है. ब्रांच की ओर से आपको एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है. इस दौरान आप अपने विकास अधिकारी के अधीन टीम का हिस्सा होंगे.

 

क्‍या-क्‍या चाहि‍ए डॉक्‍यूमेंट?

– 6 पासपोर्ट साइज फोटो.
– 10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी.
– एड्रेस प्रूफ- वोटर ID, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की कॉपी.

किन बातों का रखें ध्यान

– व्यव्हार कुशल बनें.
– ग्राहक को सही जानकारी दें.
– अपनी कंपनी के नए उत्पाद एवं जानकारी से हमेशा अपडेट रहें.
– इंश्‍योरेंस कंपनी के सेमिनार में में भाग लेते रहें.
– इंश्‍योरेंस कंपनी के नए उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से share करते रहें.
– अपने ग्राहकों से वही वादे करे जो कंपनी उपलब्‍ध करती है.
– ग्राहक को भ्रम में न रखें
– LIC एजेंट का व्यक्तित्व और स्वभाव हमेशा आकर्षित चाहि‍ए. क्योंकि उन्हें बहुत से अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलना होता है.
– LIC एजेंट में बात करने कि अच्छी क्षमता होनी चाहिए, जिससे वे अधिक से अधिक ग्राहक बना सकते हैं.

 

 

IPO से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे

Related Articles

Back to top button