टेक्नोलोजी

LIC 2 new plans: LIC ने लॉन्च किया धमाकेदार पॉलिसी, सुरक्षा और सेविंग का कंबाइंड फायदा

LIC 2 new plans भारत की बड़ी बीमा कंपनी LIC ने हाल ही में दो नई स्कीमें पेश की हैं. इनमें LIC प्रोटेक्शन प्लस (प्लान 886) और LIC बीमा कवच (प्लान 887) शामिल हैं. दोनों प्लान अलग-अलग जरूरतों को देखते हुए बनाए गए हैं. एक प्लान उन लोगों के लिए है जो इंश्योरेंस के साथ सेविंग्स और निवेश की सुविधा चाहते हैं, जबकि दूसरा प्लान पूरी तरह प्योर लाइफ कवर देता है.

 

 

LIC का प्रोटेक्शन प्लस – सेविंग्स के साथ लाइफ कवर भी

LIC प्रोटेक्शन प्लस एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें आपको लाइफ कवर मिलने के साथ-साथ निवेश करने का मौका भी मिलता है. इस प्लान की खासियत यह है कि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति अपनी पसंद का निवेश फंड चुन सकता है, बेसिक सम एश्योर्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा-घटा सकता है और चाहे तो अतिरिक्त टॉप-अप प्रीमियम भी जमा कर सकता है. इतना ही नहीं, पॉलिसी शुरू होने के 5 साल बाद आंशिक निकासी की भी सुविधा मिलती है, जिससे जरूरत पड़ने पर पैसे निकालना आसान हो जाता है.

 

ये भी पढ़ेंEPFO Pension: क्या पेंशन 1000 से बढ़कर 7500 होगी? जानिए सरकार ने संसद में क्या दिया जवाब

 

LIC प्रोटेक्शन प्लस के लिए पॉलिसी टर्म

इस प्लान में एंट्री के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल रखी गई है. पॉलिसी टर्म 10, 15, 20 और 25 साल में से चुना जा सकता है और इनके अनुसार प्रीमियम भुगतान की अवधि यानी PPT भी अलग-अलग हो सकती है. प्रीमियम की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, लेकिन यह LIC की अंडरराइटिंग पॉलिसी पर निर्भर करता है.

 

सम एश्योर्ड भी उम्र पर निर्भर करता है, 50 साल से कम उम्र वालों के लिए यह सालाना प्रीमियम का 7 गुना और 50 साल या उससे अधिक उम्र वालों के लिए 5 गुना से शुरू होता है. मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम आपके यूनिट फंड की वैल्यू के बराबर होती है, जिसमें बेस और टॉप-अप दोनों प्रकार के फंड शामिल होते हैं.

 

LIC का बीमा कवच – परिवार को देता है गारंटीड सुरक्षा

LIC का बीमा कवच (प्लान 887) एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है, यानी इसमें जोखिम कवर पूरी तरह फिक्स और गारंटीड होता है. यह स्कीम उन लोगों के लिए बनाई गई है जो ज्यादा निवेश की झंझट के बिना सिर्फ़ अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इस प्लान में पॉलिसीहोल्डर अपनी पसंद से तय कर सकता है कि उसे पूरी अवधि के लिए एक जैसा सम एश्योर्ड चाहिए या समय के साथ बढ़ता हुआ सम एश्योर्ड चाहिए.

 

LIC बीमा कवच का पॉलिसी टर्म

बीमा कवच में न्यूनतम एंट्री उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल है. पॉलिसी की मैच्योरिटी उम्र 100 साल तक जा सकती है, जो इसे लंबी सुरक्षा चाहने वालों के लिए और भी खास बनाती है. इस प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹2 करोड़ है, जो इसे हाई-कवरेज कैटेगरी में रखता है. प्रीमियम भरने के विकल्प भी काफी लचीले हैं जिसमें सिंगल प्रीमियम, लिमिटेड पेमेंट (5, 10 या 15 साल) और रेगुलर पे का चुनाव किया जा सकता है. पॉलिसी टर्म भी प्रीमियम भुगतान के तरीके पर निर्भर करता है और 10 साल से लेकर 82 साल तक जा सकता है

Related Articles

Back to top button