खेल

LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11 आईपीएल 2025 के सातवें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स ने जिस तरह का खौफ दूसरी टीमों में जगाया है, वैसे में लखनऊ के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। लखनऊ के लिए सबसे बड़ी समस्या फिलहाल उनकी कमजोर गेंदबाजी है। लखनऊ के कई स्टार गेंदबाज चोटिल हैं और एनसीए में हैं। हालांकि, आवेश खान की वापसी से जरूर लखनऊ को थोड़ी हिम्मत मिलेगी, लेकिन हैदराबाद को रोकना आसान नहीं होगा। LGS vs SRH Today IPL Match 2025.

यह भी पढ़े: HPCL Vacancy 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में निकली बंपर भर्तियां, युवाओ के लिए नौकरी का शानदार मौका

Sunrisers continue their aggressive approach

LGS vs SRH Today IPL Match 2025 पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सत्र में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी। सनराइजर्स ने यह मैच 44 रन से जीता था। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है। LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

Hyderabad-Lucknow match statistics

LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11 हैदराबाद और लखनऊ की टीम अब तक चार बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी है। इनमें से तीन बार लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की, जबकि एक बार हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की है। पिछले साल जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो हैदराबाद में सनराइजर्स ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। उससे पहले तीनों मैच लखनऊ ने जीते थे। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एसआरएच और एलएसजी के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक एसआरएच ने और एक लखनऊ ने जीता है। LGS vs SRH Today IPL Match 2025.

LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

यह भी पढ़े: Cooperative Taxi Platform: अमित शाह का बड़ा ऐलान, सरकार Uber-Ola जैसे शुरू करेगी Sahkar Taxi सर्विस… इनलोगों को मिलेगा फायदा

Sunrisers Hyderabad सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह। अनिकेत वर्मा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं। LGS vs SRH Today IPL Match 2025.

Lucknow Supergiants लखनऊ सुपरजाएंट्स

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव। दिग्वेश राठी इम्पैक्ट सब हो सकते हैं। LGS vs SRH Today IPL Match 2025.

LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11.

Related Articles

Back to top button