Leo से संजय दत्त का लुक हुआ आउट….

Sanjay Dutt Leo Look : संजय दत्त ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में विलेन का किरदार निभाकर क्रिटिक्स और फैंस को इम्प्रेस किया था. इसके बाद से वह साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार में दिखने वाले हैं. संजय दत्त के बर्थडे के मौके पर दो अलग-अलग फिल्मों से उनके लुक को जारी को किया गया. इन दोनों फिल्मों में उनका लुक बिल्कुल खतरनाक दिख रहा है. ऐसा लग रहा है संजय की हीरोइक अवतार के बाद उनके विलेन वाले अंदाज को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. थलापति विजय स्टारर ‘लियो’ से उनका लुक और किरदार रिवील किया गया है.
लियो’ को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. संजय दत्त के बर्थडे पर लोकेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी झलक शेयर की और सबको चौंका दिया. क्लिप में, हम संजय दत्त को उनके हार्ड हिटिंग और स्टाइलिश दाढ़ी-मूंछों में देख सकते हैं. कानों पर मोबाइल लगाए हुए और सिगरेट से धुआं छोड़ते हुए संजय का लुक काफी इम्प्रेसिव है.

फिल्म में संजय दत्त का नाम एंटोनी दास रखा गया है. संजय ने फिल्म के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ‘लियो’ थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की 67वीं फिल्म है. फिल्म में विजय के अलावा प्रिया आनंद और गौतम मेनन भी हैं. मेकर्स ने ये भी खुलासा किया है कि तृषा कृष्णन भी विजय के साथ दिखेंगी. यह जोड़ी 14 साल बाद साथ काम कर रही है. दोनों की यह 5वीं फिल्म है.
Read more आतंकियों ने सेना के जवान को अगवा किया: सर्च ऑपरेशन शुरू…
Sanjay Dutt Leo Look वहीं, बर्थडे के मौके पर एक और साउथ फिल्म से उनका लुक जारी किया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन बने हैं. पुरी जगन्नाध की अपकमिंग फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ से भी संजय का लुक जारी किया गया. यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर रही ‘आईस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है. फिल्म में राम पोथिनेनी लीड रोल में हैं, जबकि संजय ‘बिग बुल’ नाम के किरदार में दिखाई देंगे.



