बिजनेस

Lenskart IPO: पैसा रखें तैयार, Lenskart ला रहा ₹7278 करोड़ का IPO, जानिए कब होगी लिस्टिंग?

Lenskart IPO: आईवियर प्रोडक्ट्स बनाने वाली जानी-मानी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ की तारीखों का ऐलान हो गया है। सॉफ्टबैंक, अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी ग्लोबल कंपनियों के निवेश वाली कंपनी लेंसकार्ट का आईपीओ शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 नवंबर को बंद हो जाएगा। एंकर इंवेस्टर्स इस आईपीओ में 30 अक्टूबर से ही बोली लगा सकेंगे। कंपनी द्वारा जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, 4 नवंबर को आईपीओ बंद होने के बाद गुरुवार, 6 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा और 10 नवंबर को कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

 

ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट अपने आईपीओ के तहत 2150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा। जबकि, ओएफएस के जरिए 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बताते चलें कि पहले ओएफएस के जरिए कुल 13.22 करोड़ शेयर जारी करने की योजना थी। लेकिन, कंपनी की प्रोमोटर नेहा बंसल ने अपने ओएफएस साइज में 47.26 लाख शेयरों की कटौती कर दी। लेंसकार्ट के फाउंडर और प्रोमोटर पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही के अलावा, कई बड़ी ग्लोबल कंपनियां भी ओएफएस के जरिए अपने शेयर बेचेंगी।

 

ReadmoreChhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए GOOD NEWS! Air India और Indigo आज से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

 

402 रुपये के आसपास हो सकता है शेयरों का इश्यू प्राइस

Lenskart IPOकंपनी के प्रोमोटर्स में शामिल श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लेंसकार्ट के आईपीओ में अपने सभी 1.9 करोड़ शेयर (1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएगा। अगर आईपीओ का इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर होता है तो इसका साइज 72,719.26 करोड़ रुपये के अनुमानित वैल्यूएशन पर लगभग 7,278.01 करोड़ रुपये हो सकता है। दिग्गज भारतीय निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने हाल ही में लेंसकार्ट में प्री-ऑफर पेड-अप इक्विटी हिस्सेदारी का 0.13 प्रतिशत खरीदा है। दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को लेंसकार्ट की प्रोमोटर नेहा बंसल से कंपनी में 402 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) हासिल किए हैं, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है।

 

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

,

Related Articles

Back to top button