क्रेटा और सॉनेट को पीछे छोड़ Maruti की इस कार ने गाड़े झंडे, शानदार लुक के साथ माइलेज भी 28 का

क्रेटा और सॉनेट को पीछे छोड़ Maruti की इस कार ने गाड़े झंडे, शानदार लुक के साथ माइलेज भी 28 का। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल अप्रैल में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोन्क्स को लॉन्च किया था और महज कुछ महीनों में इस कार की सेल्स ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली है. अगर बीते महीने की बात करें तो जनवरी 2024 में यह कार 13,643 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-10 कारों की सूचि में आठवें स्थान पर थी. अपनी जबरदस्त बिक्री के दम पर मारुति फ्रोन्क्स ने ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी दिग्गज गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति फ्रोन्क्स का डिजाइन कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है. इसके साथ ही इसमें शानदार इंजन और सीएनजी में 28.51 KM/KG की माइलेज मिलता है. आइये जानते हैं इसके स्पेक्स और खासियत के बारे में..
Maruti Suzuki Fronx Look & Design
कंपनी के मारुति फ्रोन्क्स को नए डिजाइन लैंग्वेज पर पेश किया है. इस कार में सामने बड़ा बंपर और फ्रंट ग्रिल मिलता है, साथ ही सामने ग्रे रंग में फॉक्स स्किड प्लेट दिया गया है. कार में LED हेडलाइट मिलते हैं जिन्हें बंपर पर ही प्लेस किया गया है. दोनों हेडलाइट यूनिट के ऊपर स्लिम एलईडी DRL लगाए गए हैं जो कि टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं. यह कार साइड से ब्लैक व्हील आर्च के वजह से काफी मस्कुलर दिखती है. इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो पीछे एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट मिलते हैं. इसके अलावा रियर बंपर पर भी फॉक्स स्किड प्लेट मिलता है.
क्रेटा और सॉनेट को पीछे छोड़ Maruti की इस कार ने गाड़े झंडे, शानदार लुक के साथ माइलेज भी 28 का
Maruti Suzuki Fronx Features
मारुति फ्रोन्क्स के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो फ्रोन्क्स के टॉप मॉडल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही सेफ्टी के लिहाज से मारुति फ्रोन्क्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर और EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार के ऊंचे वैरिएंट्स में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना का नया अपडेट जल्द आवेदन करे , जाने पूरी जानकारी
Maruti Suzuki Fronx Engine & Mileage
नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोन्क्स के इंजन की बात करे तो मारुती फ्रोन्क्स में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 100 बीएचपी की पॉवर और 148 एनएम का टॉर्क देने वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल है. पहले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाॅक्स का ऑप्शन उपलब्ध है. माइलेज की बात करे तो, मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स का ARAI माइलेज पेट्रोल में लगभग 23 KMPL और CNG में 28.51 KM/KG की माइलेज देने में सक्षम है.
क्रेटा और सॉनेट को पीछे छोड़ Maruti की इस कार ने गाड़े झंडे, शानदार लुक के साथ माइलेज भी 28 का
Maruti Suzuki Fronx Price & Variant
कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स को कुल चार वैरिएंट- सिग्म, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उपलब्ध किया गया है. फ्रोन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. भारतीय बाजार में फ्रोन्क्स सीधा मुकाबले में टाटा पंच, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है. कलर ऑप्शन की बात करे तो, कंपनी इसे तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश कर रही है.