Latest Raigarh News: काम के दौरान हुआ हादसा, इंड सिंनर्जी प्लांट में मजदूर की जान गई

Latest Raigarh News: रायगढ़, 14 अक्टूबर 2025 को रायगढ़ जिले के कोतरलिया स्थित इंड सिनर्जी पावर प्लांट में ए जी कंस्ट्रक्शन के द्वारा ठेकेदारी में कंपनी का काम कराया जाता है और इसी सिलसिले में कंपनी स्टॉक हॉपर के ऊपर सेड का निर्माण चल रहा था, जो लगभग 45 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, वहां पर जिला औरंगाबाद बिहार निवासी श्रीकांत कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष लगभग 45 फीट ऊपर चढ़कर वेल्डिंग का काम कर रहा था और अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिरा, और उस नवयुवक की असमय मृत्यु हो गई। आनन फानन में साथी कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन को सूचना दी गई और श्रीकांत कुमार सिंह को मेट्रो अस्पताल लाया गया जहां बाहर में ही डाक्टरी परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए और मरचूरी की व्यवस्था में कुछ कर्मियों की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इसकी सूचना जैसे ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष विमल चौधरी को हुई उन्होंने अपने साथियों सहित भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चिरंजीव राय के साथ मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम स्थल पर पहुंचे।

जहां चक्रधर नगर थाने की टीम f I r दर्ज करना प्रारंभ कर दिए थे , तत्पश्चात पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी, इस दौरान भारतीय जनता मधुर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष विमल चौधरी एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चिरंजीव राय ने परिजनों और पुलिस अधिकारियों से मिलकर सारी जानकारी प्राप्त की और आगे की कार्यवाही की तैयारी में जुट गए।

लेख लिखे जाने तक ठेकेदार या उनके किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात नहीं हुई, किंतु फोन पर ठेकेदार से बात करने के बाद बहुत जल्द ठेकेदार से मिलकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की पहल संगठन के दोनों जिला अध्यक्ष और उनके साथ गए जांबाज सदस्यों के द्वारा की जाएगी।



