रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: रायगढ़ जिले में 5 लाख की रिश्वत मांगते रंगे हाथ पकड़े गए NTPC के उप महाप्रबंधक ACB ने दबोचा

Latest Raigarh News:      पुर्नवास की रकम दिलाने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगने वाले एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को एसीबी की टीम ने आज रंगे हाथ पकड़ा है।

Read More: Chhattisgarh Latest news: छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; होटल में ग्राहकों को करता था सप्लाई, पुलिस ने मैनेजर को किया गिरफ्तार..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को ग्राम तिलाईपाली जिला रायगढ़ निवासी सौदागर गुप्ता के द्वारा ACB इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान के तीन हिस्सों में मौखिक बटवारा के आधार पर वह तथा उसके अन्य दो पुत्र अलग अलग हिस्से में निवासरत हैं। मकान वाली जमीन का NTPC द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान के मुआवजा की राशि मिल चुकी है लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलना था ,जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को खाते में प्राप्त हो चुका है तथा शेष करीब 16 लाख रुपए का भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महा प्रबंधक विजय दुबे उससे 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है और 50 हजार रुपए ले चुका है तथा शेष राशि 4.50 लाख रुपए की और मांग कर रहा है किंतु वह विजय दुबे को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उसे पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई तथा ट्रैप की योजना तैयार की गई।

प्रार्थी को आज रिश्वत की रकम 4.50 लाख रुपए आरोपी विजय दुबे को देने हेतु भेजा गया जो फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा में प्रार्थी को मिलने हेतु कहा गया जो पेट्रोल पंप के परिसर में आरोपी द्वारा अपने चारपहिया वाहन में प्रार्थी से रिश्वती रकम 4.50 लाख रुपए को प्राप्त किया गया जिस पर एसीबी की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ कर रिश्वत रकम को आरोपी से बरामद कर लिया गया।

Read More: Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, जानें- DJ से लेकर सड़कों पर पंडाल तक क्या हैं सरकार के निर्देश…

Latest Raigarh News:     अचानक हुई कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 4.50 लाख रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एसीबी की अब तक की यह सबसे बड़ी राशि की ट्रैप कार्यवाही है।इतनी बड़ी कार्यवाही पूर्व में कभी नहीं हुई। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों – कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button