रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News:रायगढ़: चुनाव ड्यूटी से नदारद रहे 2 शिक्षक निलंबित

118 अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रेनिंग से अनुपस्थिति पर थमाया गया नोटिस

Latest Raigarh News:  रायगढ़, 14 फरवरी 2025/ रायगढ़ में चल रहे नगरीय निकाय निर्वाचन के बीच चुनावी कार्यों में लापरवाही के चलते 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों शिक्षकों की ड्यूटी रायगढ़ नगर निगम हेतु मतदान दल में लगाई गई थी। किंतु 10 फरवरी को केआईटी परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान दोनों अनुपस्थित रहे। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Read More:Delhi News: “केंद्रीय गृह मंत्रालय” ने राष्ट्रपति से AAP नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए स्वीकृति देने का किया अनुरोध

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री काश्मीर कुजूर, शिक्षक, माध्यमिक शाला आश्रम तेंदुमुड़ी, विकासखण्ड-खरसिया और श्री अखिल शर्मा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला बालक, हमालपारा, विकास खण्ड-खरसिया की ड्यूटी रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के मतदान दलों में लगाई गई थी। किंतु 10 फरवरी 2025 को केआईटी रायगढ़ में मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान उक्त दोनों शिक्षक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। उक्त कृत्य छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के विपरित होकर छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत दंडनीय होने के कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया निर्धारित किया गया है।

Read More:Economy of UP due to Maha Khumb: CM योगी ने कर दिया खुलासा, महाकुंभ से कितने लाख करोड़ हुए खर्च और कितना लाख हुआ फायदा..

*118 लोगों को ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी*
Latest Raigarh News:   उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि राही ने बताया कि निर्वाचन संपन्न कराने मतदान दलों का गठन कर उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसकी ट्रेनिंग विभिन्न चरणों में की गई थी। जिसमें 118 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button